आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपना ठिकाना बदल लिया है। दरअसल, आईपीएल के ठीक बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां तीन वन-डे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेलने हैं। यह सीरीज जैविक सुरक्षित यानी बायो सिक्योर बबल में ही होगी।

इस अहम दौरे के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वो तमाम खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं थे या फिर उनकी फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है, वो सभी इस बायो बबल में कंगारुओं को मात देने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो कप्तान कोहली मैच एक या दो दिन के आराम के बाद अगले मिशन की तैयारियां शुरू कर देंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब का अहम हिस्सा रहे मयंक अग्रवाल, टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी जी-तोड़ मेहनत शुरू कर चुके हैं। इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच और एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगी। दो दिन पहले कोहली ने लगातार बायो बबल में रहने को मानसिक स्वास्थ्य के लिए परेशानी बताया था।
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम की माने तो दिसंबर-जनवरी में होने वाली इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया जीत का दावेदार होगा, लेकिन एक-समान मजबूती वाली दो टीमों के बीच यह करीबी मुकाबला होगा।
भारतीय टीम ने 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन उस श्रृंखला में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं खेल रहे थे। दोनों दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal