भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच में लगेगी चौके-छक्कों की झड़ी……

India vs West Indie T20I Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में चौके-छक्कों की बारिश होने वाली है। दूसरे टी20 मैच के लिए 81 फीसद टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में साफ है यहां भी दर्शकों का जमावड़ा लगने वाला है। रविवार शाम को होने वाले इस मैच में यहां आने वाले दर्शकों को रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।

दरअसल, तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पिच क्यूरेटर बीजू ने कहा कि दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए दो पिचें तैयार की गई हैं, जिन्हें आइसीसी के प्रतिनिधि ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। बीजू ने कहा, “यह ऐसी पिच होगी जिस पर काफी सारे रन देखने को मिल सकते हैं। बारिश होने की संभावना है, लेकिन फिर भी पिच बल्लेबाजों के अनुकूल व्यवहार करेगी।”

भारत के लिए भाग्यशाली है स्टेडियम

इस स्टेडियम में ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। भारत के लिए अभी तक यह स्टेडियम भाग्यशाली रहा है, क्योंकि उसने यहां अभी तक खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। भारत और वेस्टइंडीज ने ही पिछले साल एक नवंबर को यहां वनडे मैच खेला था। बारिश के बाद भी भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सात नवंबर 2017 को यहां टी-20 मैच खेला था, जिसमें भारत ने किवी टीम को छह रनों से हराया था।

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने आधिकारिक बयान में कहा है कि भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच के 81 फीसदी टिकट बिक चुके हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैच शुरू होने से पहले पूरे टिकट बिक जाएंगे। स्टेडियम की क्षमता 40000 दर्शकों की है, लेकिन इस बार सिर्फ 32,000 टिकट की ब्रिकी के लिए रखे गए हैं। बता दें कि इस टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी दिन विराट कोहली की शादी की दूसरी सालगिरह है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com