गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘मोदी जी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है। यह ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन इसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक हैं।
इस ऐतिहासिक दिन पर मैं हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करता हूं। भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है। यह विश्वपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है। सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।
– पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘ मुझे बहुत खुशी है कि कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। हमने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ शुरुआत की है और यह धीरे-धीरे अन्य लोगों को भी लगाया जाएगा।
मैंने पीएम को पत्र लिखकर निम्न-आय वर्ग के लिए नि: शुल्क वैक्सीन मुहैया का अनुरोध किया है। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कहा है कि टीका सुरक्षित है। यहां तक कि इंग्लैंड की रानी को भी टीका लगा है, वह 93 साल की हैं, उनके पति जो 99 साल के हैं, उनको भी टीका लगा। तो, डर क्या है? कोई डर नहीं है।’