टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, एरोल मस्क जून महीने में भारत आने वाले हैं, जहां वे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर जाकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे।
राम मंदिर में करेंगे दर्शन
बताया जा रहा है कि एरोल मस्क की अयोध्या यात्रा उनके दौरे का सबसे खास हिस्सा होगी। वे राम जन्मभूमि पर बने भव्य श्रीराम मंदिर में दर्शन कर भगवान श्रीरामलला का आशीर्वाद लेंगे। यह यात्रा भारत की संस्कृति और अध्यात्म के प्रति उनकी श्रद्धा और सम्मान को दर्शाती है।
सर्वोटेक कंपनी से जुड़ने के बाद पहला भारत दौरा
एरोल मस्क हाल ही में भारत की घरेलू इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग कंपनी ‘सर्वोटेक पावर सिस्टम्स’ के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड से जुड़े हैं। इसी सिलसिले में वे भारत दौरे पर आ रहे हैं। यह कंपनी ग्रीन एनर्जी, ईवी चार्जिंग स्टेशन और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है। माना जा रहा है कि एरोल मस्क की नियुक्ति से भारत के ईवी सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
राजधानी दिल्ली में करेंगे कई अहम मुलाकातें
भारत आने के बाद एरोल मस्क सबसे पहले नई दिल्ली में रुकेंगे। यहां वे भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, नीति-निर्माताओं, निवेशकों और बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य भारत को ग्रीन टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने और नए निवेश के रास्ते खोलने पर चर्चा करना है।
एलन मस्क भी आ सकते हैं भारत
गौर करने वाली बात यह है कि एरोल मस्क के इस दौरे से पहले खुद एलन मस्क भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने भारत के साथ तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। एलन मस्क ने संकेत दिया था कि वे भी 2025 के अंत तक भारत यात्रा पर आ सकते हैं, जो टेस्ला के भारत में प्रवेश का एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
टेस्ला की भारत में एंट्री जल्द
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला भारत में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री जल्द शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने शोरूम खोलने और डिलीवरी स्टाफ की भर्ती भी शुरू कर दी है। यह काम तीसरी तिमाही तक शुरू होने की संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal