भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे आराम के बाद रविवार को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में मैदान पर वापसी करेंगे। बुमराह के पास इस मैच के दौरान दो विकेट लेकर स्पेशल क्लब में शामिल होने का मौका रहेगा।
25 वर्षीय बुमराह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 40 मैचों में 20.47 की औसत से 48 विकेट ले चुके हैं। वे दो विकेट लेकर 50 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बनना चाहेंगे। अश्विन ने 46 मैचों में 22.94 की औसत से 52 विकेट झटके हैं।
बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारत के स्टार गेंदबाज है। उन्हें वर्कलोड के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। वे अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनना चाहेंगे।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है जिन्होंने 99 मैचों में 24.44 की औसत से 98 विकेट हासिल किए थे। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (70 मैचों में 94 विकेट) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (72 मैचों में 88 विकेट) इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।