भाजपा सरकार नहीं बना सकी तो हम सरकार बनाएंगे: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना अब सत्ता से सिर्फ एक कदम दूर है। भाजपा द्वारा सरकार नहीं बना पाने की स्थिति में शिवसेना सरकार बनाएगी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से फोन पर विस्तार से बात करने की भी चर्चा है। वहीं, महायुति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) के नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उनसे राज्य में सरकार गठन के मसले पर विचार विमर्श किया। इन नेताओं में रामदास आठवले, महादेव जंकर और विनायक मेते भी शामिल थे।

संजय राउत का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। इसलिए सरकार बनाने का पहला अवसर उसे मिलेगा। यदि भाजपा सरकार नहीं बना सकी तो हम सरकार बनाएंगे। हमारे पास सरकार बनाने लायक बहुमत के समर्थन का पत्र है।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सरकार बना पाने में अक्षम रहने पर हम अपने समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिखाएंगे और सरकार बनाएंगे। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए संजय राउत कहते हैं कि कांग्रेस-राकांपा के अनेक नेताओं को साथ लेकर भी भाजपा 105 के आंकड़े तक ही पहुंच सकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com