भाजपा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची रविवार शाम को जारी कर सकती है। 177 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद भाजपा बाकी बची सीटों पर बहुत सोच-विचार कर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। इंदौर की सीटों पर नामों की घोषणा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा था कि पार्टी रविवार को एक और सूची जारी करेगी। पहली सूची जारी करने के लगातार उठ रहे बगावती सुरों को लेकर भाजपा सतर्क हो गई है।
बाबूलाल गौर की गोविंदपुरा सीट को लेकर मामला सबसे ज्यादा उलझा हुआ है। यहां गौर खुद या उनकी बहू कृष्णा गौर पार्टी से टिकट चाह रहे हैं। उधर भाजपा के पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि इस बार प्रदेश में कांटे की टक्कर है, अबकी बार 200 के पार बस एक नारा है।