भाजपा-तृणमूल के बीच सियासी जंग तेज : मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दिया सनसनी खेज बयान

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले को लेकर घिरी पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि यदि भाजपा राज्य में सरकार बनाने में विफल रही तो वह गुप्त तौर पर लोगों को भेजकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है। मुखर्जी के आरोप से भाजपा-तृणमूल के बीच सियासी जंग और तेज हो सकती है। 

पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य में एक रैली को संबोधित करते कहा, अगर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर भाजपा को जीत नहीं मिलती है तो वे लोगों को गुप्त रूप से भेजकर उनकी हत्या करा सकते हैं।

मुखर्जी का यह बयान उस समय आया है, जब गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। आरोप लगाया गया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर क्षेत्र के सिरकोल में भाजपा अध्यक्ष के काफिले को निशाना बनाया। नड्डा यहां रैली करने के लिए पहुंचे थे। इस हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय घायल भी हुए थे। 

वहीं, सुब्रत मुखर्जी के बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वह सहानुभूति बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। घोष ने कहा, हाल ही में ममता बनर्जी ने जेल जाने को लेकर बयान दिया, क्योंकि उन्हें पता है कि चुनावी नतीजों के बाद वह जेल जा सकती हैं। उन्होंने कहा, ममता के मंत्री ने कहा कि सीएम की हत्या की साजिश रची जा रही है, लेकिन इस तरह का अपराध कौन करेगा? लोगों का वोट हासिल करने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है, जिससे उन्हें सहानुभूति मिल सके। 

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में शनिवार को भाजपा द्वारा घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और पार्टी के एक कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि घटना में छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि हालीशहर क्षेत्र में जिनपर हमला किया गया उसमें सैकत भवाल नाम का एक व्यक्ति भी शामिल था। जब भवाल को कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भवाल की हत्या कर दी। हालांकि राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों से इनकार किया है। नैहट्टी से तृणमूल कांग्रेस विधायक पार्थ भौमिक ने कहा कि भवाल की मौत क्षेत्र के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम है और भाजपा बेवजह मामले को राजनीतिक रंग दे रही है। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त आयुक्त अजय ठाकुर ने कहा कि घटना के संबंध में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com