नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। सिंधिया ने शनिवार को कहा कि भाजपा के नेता बार-बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफें कर रहे हैं।

बीते 27 नवंबर को भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में एसपीजी विधेयक पर चर्चा के दौरान गोडसे को ‘देशभक्त’ कहा था। हालांकि उनकी टिप्पणी को सदन की रिकॉर्डिंग से हटा दिया गया था। बाद में उन्होंने बयान भी जारी कर इससे इनकार किया था।
यहां फूल बाग क्षेत्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सिंधिया ने कहा, ‘गलती एक बार होती है, लेकिन भाजपा के सांसद बार—बार ऐसा कर रहे हैं। भाजपा के एक सांसद ने 2014 में महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त कहा था। अब एक अन्य सांसद ऐसा कह रहा है।’
सिंधिया ने कहा, ‘2014 में सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी और उस समय की सरकार ने सांसद से माफी मांगने को कहा था।’ उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासन की बात करती है, लेकिन उसके नेता इस तरह के बयानों से देश के प्रति असम्मान दर्शाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal