महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को खुलेआम धमकी दी है कि यदि हिम्मत है तो महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराकर दिखाएं। उद्धव शनिवार को जलगांव में थे। उन्होंने भाजपा के ऑपरेशन लोटस की खिल्ली उड़ाई और तंज कसा कि तुम्हें तो लोगों ने ही लोटा दिया है।

महाराष्ट्र में तीन दलों शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश भाजपा के नेता लगातार कह रहे हैं की यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। यह तीन पहिए की आटो रिक्शा है। इसके खिलाफ भाजपा ऑपरेशन लोटस शुरू करेगी। इस पर उद्धव ने पलटवार किया है।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे पर भी हमला बोला। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने खडसे को टिकट नहीं दिया था जबकि खडसे हर बार जलगांव की मुक्ताईनगर विधानसभा से चुनाव लड़ते थे। खडसे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि अच्छा हुआ मुक्ताईनगर मुक्त हो गया है। इधर, उद्धव की इस धमकी का अभी तक भाजपा के किसी नेता ने कोई जवाब नहीं दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal