‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों विकास कई चौकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। उनका हर खुलासा लोगों के अलावा सेलेब्स को भी हैरान कर रहा है। एक तरफ राखी सावंत जूली बनकर घरवालों को परेशान कर रही हैं तो दूसरी तरफ विकास गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ के राज खोल रहे हैं और सभी को हैरान कर रहे हैं। अब हाल ही में विकास गुप्ता ने अपने छोटे भाई सिद्धार्थ गुप्ता पर बड़े आरोप लगा डाले हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘भाई की वजह से मां और उनका रिश्ता खराब हुआ है।’

इस बात को बताते हुए भी विकास रोने लगे। जी दरअसल ‘बिग बॉस 14’ के बीते एपिसोड में विकास गुप्ता ने अपनी दुश्मन अर्शी खान से बात की। इस दौरान उन्होंने अर्शी से कहा, ‘यहां आकर महसूस हो रहा है कि मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं। मैंने अपने छोटे भाई से भी बहुत प्यार किया है। यहीं गलती हुई है मुझसे।।।। उसने मेरी मां छीन ली। मेरे पापा 30 साल तक मेरे साथ नहीं थे। ये सब होने के बाद वो मेरे पास आए। वो ये देखने आए थे कि मैं जिंदा हूं या नहीं।।।।’
विकास की इन सभी बातों को सुनकर अर्शी खान ने कहा, ‘मैं तुम्हारे परिवार के बारे में कुछ नहीं जानती। जितनी बार भी तुम्हारी मां ने मुझसे फोन पर बात की है उन्होंने हमेशा यही कहा है कि विकास गुप्ता ‘बिग बॉस 11′ के बाद बदल गया है।’ इस बात को सुनकर विकास ने कहा, ‘तुमको धक्का देने के बाद मैं एलिमिनेट हो गया था। जिसके बाद मैं अपनी मां से मिलने पहुंचा था। मेरे घर में बर्थडे सेलीब्रेशन था लेकिन किसी ने मुझे इस पार्टी में नहीं बुलाया। मेरी मां मुझसे एक बार मिलने भी नहीं आई जबकि वो देहरादून से वापस आ गई थी।’ इन सभी बातों को बताते हुए विकास रोने लगे और फिर अर्शी ने उन्हें चुप करवाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal