वरिष्ठ भाजपा नेता ओम माथुर ने शनिवार को कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही तय करेंगे कि हमारी सीमाओं पर स्थिति कैसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, चाहें व पाकिस्तान के साथ एलओसी हो या चीन सीमा पर एलएसी मोदी ही दोनों के हालात पर निर्णय करेंगे।

माथुर ने कहा कि आने वाले समय में मान के चलिए कि प्रमुख देशों को बीच में रखकर मोदी जी ही एलओसी और एलएसी के लिए एक दिशा तय करेंगे। दुनिया के बड़े देश इसकी गवाही देंगे और पीएम मोदी सीमाओं पर फैसले लेंगे। उनके फैसले को सभी स्वीकार करेंगे और उसका सम्मान भी होगा।
इसके बाद जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। माथुर ने कहा, जिस तरह से मोदी ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध को संभाला है आज पूरी दुनिया उनकी ओर नेतृत्व करने के इरादे से देख रही है।
ओम माथुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल को एलओसी और एलएसी के बारे में पढ़कर अपनी जानकारी बढ़ानी चाहिए।
एक दिन वे बोले की चीन ने हमारी जमीन ले ली। अब वे जानना चाहते हैं कि केंद्र हमारी जमीन पर चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए क्या कर रही है। ये उनके नाना नेहरू के समय से शुरू हुआ। अब अगर वह इतिहास खुद नहीं पढ़ सकते तो अपनी टीम से कहें कि वह उन्हें समझाएं। ताकि वह सरकार से सही सवाल पूछ सकें। उन्होंने दोहराया कि चीन सेना कभी भारत में आई ही नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal