दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भड़काऊ भाषण के मामले में जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. यूएपीए एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस यह चार्जशीट दाखिल करेगी.

शरजील इमाम ने दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण दिया था. क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला था कि शरजील ने मस्जिदों के आस-पास भड़काऊ पोस्टर बंटवाए थे. वो पोस्टर गिरफ्तारी के बाद शरजील के लैपटॉप से बरामद भी हुए थे.
बता दें, दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा की इस साजिश में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम को भी आरोपी बनाया गया है.
शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. शरजील इमाम को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वह असम जेल में बंद है. पुलिस उसे दिल्ली लाने गई थी लेकिन फिलहाल लौट आई है.
भड़काऊ भाषण मामले में दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है. उसे साजिश के आरोप और फंडिंग के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाना था लेकिन तब तक कोरोना की सूचना सामने आ गई.
शरजील पर आरोप है कि उसने अपने एक भाषण में असम को देश को बाकी हिस्से से जोड़ने वाले भूभाग (चिकेन नेक) को काटने की बात कही थी.
शरजील इमाम असम को हिंदुस्तान से अलग करने वाले भाषण के बाद चर्चा में आया था. इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमे दायर हुए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal