हिंदू कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल से वैशाख का महीना शुरू हो चुका है. धार्मिक ग्रंथों में वैशाख के महीने को अत्यंत पुण्य देने वाला महीना बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार वैशाख के महीने में नियम के अनुसार भगवान विष्णु का पूजन किया जाए तो पुण्य की प्राप्ति होती है. महाभारत,स्कंद पुराण और पद्म पुराण एवं निर्णय सिंधु ग्रंथ में वैशाख माह का महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है जो भी मनुष्य इस माह में पूजा करता है उसके सभी कष्ट मिट जाते हैं.
स्कंद पुराण के अनुसार, प्राचीन काल में महीरथ नामक राजा ने केवल वैशाख स्नान से ही वैकुण्ठधाम रो प्राप्त कर लिया था. इस माह में प्रातःकाल उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. जल अर्पित करते वक्त
मंत्र बोलने से सभी प्रकार की चिंताओं का नाश होता है. मान्यता है कि इस माह में नियमित तौर पर इस मंत्र का जाप करने से घर में सकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है. इसके साथ ही परिवार के सभी कष्ट मिट जाते हैं.
वैशाख में इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा
– वैशाख के महीने में प्रातःकाल उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए.
– आप चाहे तो शिवलिंग पर भी जल अर्पित कर सकते हैं.
– भगवान विष्णु को तुलसी पत्र और पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं.
– वैशाख महीने में प्रतिदिन जल और एक मुट्ठी अन्न का दान करना शुभ माना जाता है.
– महाभारत के अनुशासन पर्व के अनुसार वैशाख के महीने में किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन करने से सभी पाप मिट जाते हैं.