ब्राजील की मॉडल गिसेल बंडचेन ने खुलासा किया है कि साल 2015 में स्तन का आकार बढ़ाने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी, जिसका उन्हें पछतावा है। वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, 38 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बेटे बेंजामिन और बेटी विवियन दोनों को 18 महीनों से ज्यादा समय तक स्तनपान कराने के बाद पाया कि उनके स्तन लटक गए हैं और उनका आकार एक जैसा नहीं रहा, जिसके कारण उन्होंने स्तनों की सर्जरी करवाने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, “मैं बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी। मैं व्यायाम करती थी, स्वास्थवर्धक आहार ले रही है। लेकिन मुझे यह बात खल रही थी कि मेरे बच्चे मेरे बाएं स्तन को दाएं स्तन की तुलना में अधिक पसंद कर रहे थे। मैं चाहती थी की दोनों स्तन समान हो जाए और लोग इस पर टिप्पणी करना बंद कर दें।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal