हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को BSE 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर करीब तीन फीसद चढ़ गया। बजाज फिनसर्व, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में थे।

बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियलिटी सेक्टर्स में जबरदस्त बिकवाली की वजह से बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे प्रमुख स्टॉक की लिवाली की वजह से शेयर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट को थामने में मदद मिली। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.43 अंक यानी 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 38, 193.92 के अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 39.35 अंक यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 11,278.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को दुनियाभर के बाजार बंद बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 439.58 अंक ऊपर 27,940.50 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 327.59 अंक ऊपर 11,395.80 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 67.12 पॉइंट ऊपर 3,398.96 पर बंद हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal