अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बनने वाले राम मंदिर के लिए डोनेशन का अभियान शुरू हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 100 रुपये का चंदा दिया है. लोगों में राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने के लिए काफी उत्साह है. डोनेशन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लोगों ने चंदा लेने शुरू कर भी दिया है. सोशल मीडिया पर भी दोन लेने वाले लोग इसकी जानकारी दे रहे हैं.
राम मंदिर निर्माण के लिए बड़े उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी तक चंदा लेने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर राम मंदिर निर्माण के लिए किस तरह चंदा दिया जा रहा है और कोई व्यक्ति किस तरह से चंदा दे सकता है. साथ ही इनकम टैक्स नियमों को लेकर भी दान देने के कई नियम है. ऐसे में जानते हैं राम मंदिर निर्माण के लिए किस तरह से चंदा लिया जा रहा है और आयकर संबंधी क्या नियम है…
दरअसल, राम मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया गया है, जिसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र. सभी लोग इस ट्रस्ट को अपना दान दे रहे हैं और इसे इनकम टैक्स में भी छूट दी गई है. अगर डोनेशन के तरीकों की बात करें तो सीधे कैश देकर, ट्रस्ट के अकाउंट में भेजकर या ऑनलाइन माध्यम से दान दिया जा सकता है.
सीधे कैश से पैसे जमा करने पर आपको उसी वक्त रसीद दे दी जाएगी, जबकि ऑनलाइन माध्यम से पैस देने पर आपको सीधे मेल पर जनरेट रसीद मिल जाएगी और बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने वाले लोग आधिकारिक वेबसाइट से रसीद जनरेट कर सकते हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करने वाले लोगों के लिए ऑप्शन दिया गया है. इसमें ट्रस्ट से जुड़े सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट दी गई है. जहां से आप बैंक अकाउंट डिटेल देखकर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवा सकते हैं. ट्रस्ट की ओर से तीन बैंक अकाउंट की डिटेल दी गई है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम शामिल है. आप तीनों बैंक में से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मंदिर के लिए दिए गए 50 फीसदी चंदे पर सेक्शन इनकम टैक्स एक्ट, 1961 sec 80G(2)(b) के तहत टैक्स की छूट है. यानी मंदिर निर्माण के लिए दिए चंदे में आयकर की छूट मिलेगी. दरअसल, केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ऐतिहासिक और पूजा स्थल के रूप में माना है.
आप तीन तरीके से मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे सकते हैं. खास बात ये है कि अगर आप 20 हजार रुपये से ज्यादा रुपये चंदे के रुप में देना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन माध्यम से या चैक-डीडी के माध्यम से देने होंगे. दान करने वाले लोग 20 हजार रुपये तक का भुगतान कैश के रुप में कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब राम मंदिर निर्माण के चंदे का अभियान चलाया गया है, जिसके लिए कूपन छपवाए गए हैं. इसमें 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की रसीद होगी. इसमें आप अपनी इच्छानुसार पैसे दे सकते हैं.