इसके अलावा क्षेत्रीय वनाधिकारी (रेंजर) के 205 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी के ही 37 पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। लोक सेवा आयोग ने रेंजर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने शेष पदों पर आयोग के स्तर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई है। बता दें कि वन रक्षकों और ड्राइवरों की कमी के चलते वन विभाग के रुटीन के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। वन रक्षक ही अपनी बीट में पेड़ों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।
ड्राइवरों की कमी के चलते अफसरों और कर्मचारियों का मूवमेंट भी प्रभावित हो रहा है। मानचित्रकार और सर्वेयर की भर्ती होने से निर्माण परियोजनाएं और मौके की रिपोर्ट बनाने में आसानी होगी। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर फील्ड वर्क में काफी आसानी होगी।