डिजिटल इकोनॉमी और कैशलेस सिस्टम को आम चलन में लाने के लिए सरकार रोज नये कदम उठा रही है. इसी कवायद में बैंकिग ट्रांजेक्शन के लिए नये नियम लेकर आयी है. इसके तहत बैंक अब ट्रांजेक्शन के लिए फीस और सर्विस चार्ज वसूलेगी. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक एक लिमिट के बाद ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाएगी.
आपको बता दें खातों को आधार कार्ड से लिंक करना पहले ही अनिवार्य कर दिया गया है.
जाने बैंको ने क्या बदलाव किया है.
-एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंको ने ट्रांजेक्शन चार्ज लेने का एलान किया है. एचडीएफसी बैंक आपसे इसके लिए 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लेगा.
-बैंक आपको अब सिर्फ चार फ्री ट्रा्ंजेक्शन की सुविधा देगा. उसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लेना शुरु कर देगा.
-नये नियम के मुताबिक, बैंक ने होम ब्रांचेज में भी फ्री कैश ट्रांजेक्शन दो लाख रुपये लिमिट कर दिया है. उसके बाद अकाउंट होल्डर को मिनिमम 150 रुपये या पांच रुपये प्रति 1000 रुपए देना होगा.
-एचडीएफसी बैंक के होम ब्रांच को छोड़ कर किसी भी ब्रांच पर एक दिन में 25 हजार रुपये जमा करा सकता है. 25 हजार से ऊपर ट्रांजेक्शन करने पर पांच रुपये चार्ज लगेगा.
-नये नियमों के तहत एटीएम ट्रांजेक्शन को रियायत दी है. आपको एटीएम से निकालने वाले किसी भी ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा.
स्नेपडील बिकने की कगार पर पहुंचा
-एचीडीएफसी कस्टमर को ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा. होम ब्रांच पर महीने में एकबार 2 लाख की कैश निकालने की छुट दी है.
-ग्राहकों से एक ही बैंक के एटीएम से कैश लेने पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट रखी गई है.
-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एडीशनल ट्रांजेक्शन करने के तौर पर 20 रुपये प्लस टैक्स को सभी सेंट्रल बैंको पर लागू किया. जिससे उनकी सीमा को बढाया जा सके.
-एक महीने में एचडीएफसी की होम ब्रांच से दो लाख तक और नॉन होम ब्रांच से रोज 25000 रुपये तक निकाला जा सकता है.
– थर्ड पार्टी के ट्रांजेक्शन के मामले में लिमिट 50,000 रुपये प्रतिदिन होगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
