प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को आयुष्मान भारत योजना के रूप में महासौगात दी। उन्होंने रांची से इस योजना को लॉन्च किया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से और राजधानी लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह व राज्यपाल राम नाईक ने लाथार्थियों को प्रतीक स्वरूप योजना का कार्ड देकर इसकी शुरुआत की। इस योजना से उत्तर प्रदेश के 1.18 करोड़ परिवारों को फ्री में इलाज मिलेगा।
गरीबों के स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना में प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में मिलेगा। गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर, किडनी आदि का भी इस योजना में फ्री इलाज मिलेगा। प्रदेश में योजना का संचालन करने वाली एजेंसी साचीज (स्टेट एजेंसी फॉर काम्प्रीहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज) के अनुसार 2011 में सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना (एसईसीसी) में शामिल लगभग 1.18 परिवारों (लगभग छह करोड़ लोगों) को इसका लाभ मिलेगा।
प्रदेश में अभी तक 680 अस्पताल इस योजना में सूचीबद्ध हो चुके हैं। इनमें 375 सरकारी व 305 निजी अस्पताल हैं। लाभार्थियों की सहायता के लिए हर अस्पताल में एक आरोग्य मित्र रहेगा। वह लाभार्थी की पहचान करके उन्हें भर्ती कराएगा और नि:शुल्क इलाज की सुविधा दिलाएगा।