सेल्फी हुई बैन। हैरान कर देने वाली बात सच है। अगर आप भी है सेल्फी के शौकीन तो एक बार इस खबर को भी जरूर पढ़े। सेल्फी लेना किसे पसंद नही है। बच्चों से लेकर बड़ो तक में सेल्फी लेने का शौक देखा जा सकता है। हर कोई सेल्फी लेकर उस वक्त को अपने पास समेट कर रखना चाहता है, लेकिन कई बार सेल्फी का ये शौक लोगो को मौत के घाट भी उतार चुका है।
अभी तक सेल्फी पर पाबंदी मुंबई के जुहू चौपाटी और मरीन ड्राइव समेत 16 जगहों पर लगाई गई है। कर्नाटक में कई पर्यटक स्थलों पर सेल्फी जोन बनाए गए है। सरकार ने खतरनाक जगहों पर तो पाबंदी लगाई ही है साथ ही कई सुरक्षित इमारतों पर भी सेल्फी लेना अपराधिक बताया है, इसके अलावा सरकार ने ट्रेन और रेलवे पुल पर भी सेल्फी लेना अपराधिक बताया है।