जीवन बीमा कंपनियों के नए प्रीमियम का संग्रह इस साल फरवरी में 7.60 प्रतिशत बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 66.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. बीमा उद्योग के मासिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. इससे पहले जनवरी महीने में नया प्रीमियम 5.32 प्रतिशत बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा था.
एचडीएफसी लाइफ दूसरे नंबर पर
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की मंथली रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में नए प्रीमियम में एलआईसी के बाद एचडीएफसी लाइफ की 7.01 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ की 6.70 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल की 4.97 प्रतिशत और मैक्स लाइफ की 2.31 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.
फरवरी में कुल नया निजी बीमा कारोबार 4.56 प्रतिशत बढ़कर 81,401 करोड़ रुपये और नया सामूहिक बीमा कारोबार 10.33 प्रतिशत बढ़कर 95,812 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कुल नए बीमा कारोबार में एलआईसी की 73.60 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ की 5.67 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ की 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.