उत्तर भारत में मौसम की सख्ती बरकरार है. शीतलहर और कोहरे के साथ पाला पड़ रहा है. ये हाल मैदानी इलाकों का है, जहां पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं कहर ढा रही हैं. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम के यही तेवर दिख रहे हैं. दिल्ली में कल दूसरी बार जबरदस्त कोहरा देखा गया था. आज भी कोहरे का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोहरे के साथ हल्की बारिश की संभावना है. शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 8 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
लद्दाख में पारा -30 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में एलएसी पर चीनी सैनिक पीछे हट गए हैं. वहीं भारतीय जवान डटे हुए हैं. माइनस 30 डिग्री की जिस ठंड में चीनी सैनिकों को पैंगॉग से पीछे हटने पर मजबूर तक दिया, उन पहाड़ियों पर भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों का जोश हाई है.
पैगॉन्ग में हिलोरे मारने वाला झील का पानी भी ठंड में जमकर बर्फ बनने लगा है, जिससे इलाके में ठंड के कोहराम का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक ओर सीमा पर सेना के जवान भरी ठंड में डटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर ये ठंड सैलानियों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है.
इधर, श्रीनगर में तापमान माइनस 7.6 डिग्री तक पहुंच गया है. कश्मीर के बाकी हिस्सों में भी जोरदार ठंड है. वहीं उत्तराखंड के औली में तापमान माइनस 3 डिग्री के आसपास है. बागेश्वर में पाले के साथ साथ कोहरे का भी कहर है.
दिल्ली में 22 जनवरी तक मौसम के यही तेवर रहने के आसार हैं, हालांकि तापमान हल्का ऊपर जा सकता है, लेकिन आज बारिश की संभावना भी जताई गई है.
पटना शहर में भी भीषण ठंड का प्रकोप जारी है, यहां आज का टेंपरेचर 7 डिग्री है. पटना वासियों को अभी ठंड से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे यही हालात बने रहेंगे. सर्द हवाएं चलेंगी.