बड़ी खबर: यूपी में विधानसभा सत्र कल से, 65 से अधिक उम्र के विधायक वर्चुअल तौर पर भाग लेगे

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग विधायकों को सदन में वर्चुअल तौर पर भाग लेने की सलाह दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई विधानमंडल दल की बैठक में यह तय किया गया.

साथ ही जो भी विधायक किसी भी तरीके से अस्वस्थ हैं, वो भी ऑनलाइन ही सदन ही कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं. विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है.

मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा के 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें, सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था.

कोरोना पॉजिटिव मिले विधानसभा के स्टाफ में सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं. संक्रमण और लोगों में न फैले, इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तर प्रेदश विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है.

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश सरकार ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए पहली बार इंटेरनेशनल वर्चुअल एक्सपो करवाने जा रही है. इसमें देश और दुनिया की 150 कंपनियां एमएसएमई सेक्टर और ओडीओपी उत्पादों को देख कर उनकी ऑनलाइन खरीद कर सकेंगी. इसका आयोजन आने वाले 2 महीने के भीतर ही किया जाएगा. इसमें 3D दुकानें लगाने की बात की जा रही है. एमएसएमई विभाग ने अपना खाका भी खींच लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे मंजूरी भी दे दी है.

राज्य सरकार ने अविवाहित और विवाहित पुत्रियों के साथ थर्ड जेंडर संतानों को भी पारिवारिक सदस्य मानते हुए संपत्तियों में अधिकार दिया है. मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता विधेयक 2020 को मंजूरी दी गई है.

इसी के साथ यूपी पुलिस का बेड़ा और मजबूत किया जा रहा है. इसके तहत दिसंबर से जनवरी के बीच दारोगा के 9534 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी है. पहले 6130 पद पर भर्ती होनी थी. इनमें सिविल पुलिस के सब इंसपेक्टर के 5623, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 484 और अग्निशमन सेवा के 23 पद थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9534 कर दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com