उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक बस को हाईजैक कर लिया और ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया. बस में सवारी भी थे. अभी तक बस का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस बस की तलाश में छापेमारी कर रही है.

घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर देर रात घटी. बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने बस को रोका. इसके बाद ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया. बदमाशों का एक साथी बस को चलाकर ले गया. बस में कई यात्री सवार थे. फिलहाल, बस की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि बस में 34 यात्री सवार हैं. बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को हाइवे पर उतार दिया है. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को सूचना दी.सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर तमाम आला अफसर पहुंच गए हैं और बस की तलाश की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal