महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।
उच्चाधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री पवार ने गत दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को अपनी कोरोन वायरस की जांच कराई थी। इसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इससे पहले NCP महासचिव शिवाजीराव गार्जे ने बुधवार को ट्वीट किया था कि अजीत पवार गुरुवार को मुंबई कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, उन्होंने कारण स्प्ष्ट नहीं किया था, लेकिन अब उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री पवार ने पिछले सप्ताह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों का दौरा किया था।
उस दौरान उनके किसी संक्रमित के संपर्क में आने की संभावना है।
उन्होंने सोलापुर जिले में संकट से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करने के साथ राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन के काम को पूरा करने का निर्देश दिए थे।