बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सासंद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गई हैं।
राजद की सदस्यता लेते ही लवली ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जुल्मी सरकार है। उन्होंने आनंद मोहन समेत सभी बड़े नेताओं को जेल भेजने का काम किया है।
राजद में शामिल होने से पहले लवली आनंद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। वे राजद के साथ खड़ी हैं। तेजस्वी यादव उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपेंगे उसे निभाने के लिए तैयार हैं। ये सरकार धोखेबाज है लेकिन जनता अब उन्हें हिसाब सिखाएगी। हमारे साथ सभी वर्ग के लोग हैं.
पूर्व सांसद के राजद की सदस्यता लेने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वे पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगी। लवली आनंद ने कहा कि आज से मैं पूरे तन-मन-धन से राजद की हो गई हूं। वहीं आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है। महाराणा प्रताप जयंती के दिन क्या कहा गया था और क्या किया गया है।
बता दें कि आनंद मोहन एक जमाने में उत्तरी बिहार के कोसी क्षेत्र के बाहुबली कहलाया करते थे। उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1990 में हुई थी। तब वे पहली बार सहरसा से विधायक बने थे।
1994 में उनकी पत्नी लवली आनंद वैशाली लोकसभा का उपचुनाव जीतकर संसद भवन पहुंची थीं। समता पार्टी के टिकट पर आनंद मोहन ने जेल से ही 1996 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
वे दो बार सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी एक बार सांसद चुनी गई हैं। वे गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं।