राजस्थान में कल विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. उससे पहले प्रदेश की राजधानी जयपुर में सियासी घटनाक्रम काफी तेज हो गए हैं. एक ओर जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना चुकी है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने मनमुटाव तेजी से दूर करने में लगी हुई है. इसी क्रम में आज सचिन पायलट गुट के दो बड़े चेहरों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को उनके पद पर बहाल कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी कांग्रेस के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्विटर पर शेयर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सबसे चर्चा करने के बाद दोनों नेताओं को पद पर वापस बहाल करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि पार्टी ने इन दोनों ही नेताओं का कांग्रेस से निलंबन वापस ले लिया है.
कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की पार्टी की वापसी राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह दोस्तारा ने भी की है. दोस्तारा ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में दोस्तरा ने लिखा है संगठन महासचिव अविनाश पांडे ने दोनों ही नेताओं कांग्रेस पार्टी से निलंबन वापस ले लिया है.
गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में सचिन पायलट के साथ बगावती रुख अख्तियार करने की वजह से और गहलोत सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में सचिन पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. उस वक्त यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी थी.