बड़ी खबर : दिसंबर 2020 में GST कलेक्शन 115174 करोड़ रुपए पंहुचा

साल 2021 के पहले दिन सरकार के लिए अच्छी खबर है. दिसंबर 2020 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपए रहा. 1 जुलाई 2017 में जीएसटी GST लागू होने के बाद किसी भी महीने में अब तक का यह सबसे ज्यादा कलेक्शन है.

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पिछले साल दिसंबर महीने की तुलना में यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है.

चालू वित्त वर्ष 2020-21 में यह लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार रहा है. इसके पहले, नवंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन क्रमश: 1,05,155 करोड़ और 1,04,963 करोड़ रुपए रहा.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह पिछले 21 महीनों के लिए मासिक राजस्व में सबसे अधिक बढ़ोतरी है. यह हाल ही में शुरू किए गए कई सुधारों के साथ जीएसटी चोरों और नकली बिलों के खिलाफ तेजी और महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में रिकवरी की वजह से कलेक्शन में तेजी आई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com