अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली फॉर फार्मर्स के कई नेताओं को आज नजरबंद करने की कड़ी निंदा की है. दिल्ली फॉर फॉर्मर्स ने शहीद पार्क आईटीओ से दोपहर 12:00 बजे देश के किसानों के तीन कृषि कानून वापस कराने और एमएसपी के कानूनी अधिकार के समर्थन में एक प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.
आईएफटीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और दिल्ली अध्यक्ष डॉ. अनिमेष दास को सुबह 5:00 बजे कालकाजी पुलिस ने घर से उठा लिया. प्रगतिशील महिला संगठन दिल्ली की महासचिव पूनम के घर के बाहर पुलिस तैनात है. उन्हें बाहर निकलने से रोका जा रहा है.
किसान संगठन AIKMS ने जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार के यह कदम किसानों के लिए बढ़ रहे समर्थन को ना रोक पाने के उसके हतोत्साह को ही प्रदर्शित करती है.