वरुण धवन और नताशा दलाल के बाद फिर से बॉलीवुड में शहनाई गूंजने वाली है। फिल्म रहना है तेरे दिल में फेम अभिनेत्री दीया मिर्जा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दीया अपने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ शादी करेंगी। पेशे से वैभव एक बिजनेसमैन हैं।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन बाद ही यानी 15 फरवरी को मुंबई में शादी की रस्में निभाई जाएंगी। परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच सबकुछ बहुत सादगी से होगा। बताया जा रहा है कि पिछले साल दीया मिर्जा और वैभव रेखी करीब आए और अपने रिश्ते को गंभीरता से लिया।
39 वर्षीय दीया मिर्जा की शादी की खबर अचानक सुनकर उनके प्रशंसक भी हैरान हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं। वैभव के बारे में बात करें मुंबई में उनका खुद का बिजनेस है। वह बांद्रा के पाली हिल में रहते हैं।
दीया मिर्जा की यह दूसरी शादी होगी। अगस्त 2019 में उन्होंने अपने पति से अलग होने का एलान किया था। दोनों एक दूसरे को 11 साल से जानते थे। दीया और साहिल ने अक्तूबर 2014 में शादी की थी। शादी की रस्में दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्महाउस में हुई थीं।
बता दें कि 16 साल की उम्र में दीया मिर्जा ने काम करना शुरू कर दिया था। वे एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए। दीया की मुख्य फिल्मों में रहना है तेरे दिल में, तहजीब, कोई मेरे दिल में है, लगे रहो मुन्ना भाई और थप्पड़ हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
