जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी है। आबे शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

इससे पहले खबर आई थी कि आबे ने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है क्योंकि उनकी बीमारी गंभीर हो गई है और उन्हें चिंता है कि इससे देश के नेतृत्व को परेशानी होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कई हफ्तों से अटकलें लगाई जा रही हैं।
अपनी गिरती सेहत का हवाला देते हुए पद छोड़ने का इरादा जताया है. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन माना जाता है कि आबे पार्टी मुख्यालय में शीर्ष शासक अधिकारियों से मिल रहे थे. बता दें कि आबे ने 2007 में अचानक अपने स्वास्थ्य के कारण अपने पहले कार्यकाल से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि बीते सोमवार को ही शिंजो आबे ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 साल पूरे किए हैं. वहीं जापान के सत्ताधारी दल का कहना है कि शिंजो आबे की तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्होंने इस्तीफे की बात को मात्र एक अफवाह करार दिया है. वहीं आगले साल सितंबर 2021 में शिंजो आबे का कार्यकाल पूरा होने वाला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal