कोरोना संकट के बावजूद ओडिशा की पटनायक सरकार ने दुर्गा पूजा आयोजन को हरी झंडी दे दी है. इसका मतलब ये है कि हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पंडाल सजाए जाएंगे, लेकिन पंडालों में कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में 20 सितंबर तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का एलान किया है. ममता सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने से पहले अपना फैसला कर लिया है.
इसके अलावा प. बंगाल में हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन सितंबर में भी जारी रखा जाएगा. इसके अलावा 1 सितंबर से कोलकाता को देश के 5 बड़े शहरों से जोड़ने वाली उड़ानें भी शुरू कर दी जाएंगी. इन शहरों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामलों के चलते अनलॉक 3 में उड़ानें रोक दी गई थीं
दक्षिण भारत में कोरोना संक्रमण की तेजी बरकारार है. आंध्र प्रदेश में बुधवार को करीब 11 हजार नए मरीज सामने आए और 81 मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक में साढ़े 8 हजार नए मामले सामने आए जबकि 133 लोगों की मौत हो गई.
वहीं तमिनलाडु में करीब 6 हजार मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई. केरल में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिख रही है. बुधवार को यहां 2476 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जो अभी तक का रिकॉर्ड है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal