थाइलैंड में साइना और प्रणॉय को BWF-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करना था, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ही हुई है. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद साइना और प्रणॉय दोनों को टूर्नामेंट से हटना पड़ा है.

वहीं साइना नेहवाल के पति पी. कश्यप को क्वारंटीन में रखा गया है. पिछले साल मार्च में कोरोना से लगे ब्रेक के बाद BWF-100 बैडमिंटन का पहला टूर्नामेंट था, जिसके जरिए साइना और प्रणॉय अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ कोर्ट पर उतरने वाले थे.

थाइलैंड ओपन से भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. ये खबर टीम की स्टार शटलर साइना नेहवाल से जुड़ी है. खबर है कि साइना को कोरोना हो गया है. उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. साइना के अलावा एक और शटलर एचएस प्रणॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हालांकि, जब ये शटलर भारतीय बैडमिंटन के पूरे दलबल के साथ थाइलैंड पहुंचे थे, तब इन्हें कोरोना नहीं निकला था. वहां पहुंचने पर हुए टेस्ट में उनका रिजल्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद ही इन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal