बड़ी खबर: आलाकमान सचिन पायलट पर निजी हमले से CM अशोक गहलोत से हुआ बेहद नाराज

राजस्थान में सियासी लड़ाई अभी खत्म होती नहीं दिख रही है. इस बीच पार्टी से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिली है कि आलाकमान सचिन पायलट पर निजी हमले से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज है.

 पार्टी नेतृत्व ने साचिन पायलट को भेजे गए नोटिस के लिए अशोक गहलोत की खिंचाई की गई थी.

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुधवार को पहली बार सीधा नाम लेकर सचिन पायलट पर हमला किया.

गहलोत ने कहा कि हमारे कुछ साथी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ट्रैप में फंसकर सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हुए थे. सोने की छुरी प्लेट में खाने के लिए नहीं होती है.

एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए गए सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि हमारे यहां खुद डिप्टी सीएम ही डील कर रहा था और हमारे सामने सफाई दे रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि आज एजेंसियों का नाम लेकर लोगों का डराया जा रहा है, हम लंबे वक्त से राजनीति में हैं. नई पीढ़ी का आने वाला कल है.

राजस्थान में सियासी ड्रामें के बीच यह पहली बार था जब अशोक गहलोत ने सीधा नाम लेकर सचिन पायलट पर इतना करारा प्रहार किया. इससे पहले गहलोत की ओर से बिना नाम लिए ही लगातार निशाना साधा जा रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com