आधार को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक करने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ाए जाने के बाद सरकार ने एक और राहत दी है. वित्त मंत्रालय ने छोटी बचत योजनाओं को आधार से लिंक करने की डेडलाइन भी तीन महीने बढ़ा दी है. सरकार ने इसके लिए अब आपको 31 मार्च तक का समय दिया है.
वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक पोस्ट ऑफिस जमा और किसान विकास पत्र जैसी छोटी जमाओं को 31 मार्च तक आधार से लिंक करवा सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि आधार नंबर को छोटी बचत योजनाओं से जोड़ने के लिए 31 दिसंबर की जगह 31 मार्च तक का समय दिया गया है.
छोटी बचत योजनाओं में आपका पोस्ट ऑफिस खाता, एनपीएस अकाउंट समेत अन्य छोटी बचत योजनाएं आती हैं. हालांकि अगर आप अभी बचत योजना की शुरुआत कर रहे हैं, तो ये आप बिना आधार डिटेल दिए नहीं कर सकते.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर और बैंक खातों को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया था. सु्प्रीम कोर्ट ने इसे 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया था. वहीं, मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी थी. यह तारीख बढ़कर भी अब 31 मार्च कर दी गई है.
इसी बीच, आधार अथॉरिटी UIDAI ने मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार से लिंक करने के लिए नया टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है. आप 14546 नंबर पर कॉल कर के अपना मोबाइल नंबर आधार से रीवेरीफाई करवा सकते हैं.
बता दें कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में आधार की वैधता को लेकर सुनवाई होना बाकी है. आधार के खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दर्ज हैं. जिन पर सुनवाई होगी.