एनसीबी दफ्तर के लिए रिया चक्रवर्ती अपने घर से रवाना हो गई हैं। उन्हें एनसीबी ने समन देकर आज पूछताछ के लिए तलब किया है।
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
निर्दोष होने के बावजूद उन्होंने बिहार पुलिस के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और एनसीबी के किसी भी मामले में अग्रिम जमानत के लिए किसी अदालत से संपर्क नहीं किया है।’
एनसीबी के उप निदेशक अमित फक्कड़ घवाटे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती आएंगी। उनसे क्रॉस पूछताछ की जाएगी और कुछ नहीं। इसके परिणाम के बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।’
एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ‘हमने उसे (रिया चक्रवर्ती) तलब किया है। वे समन का सम्मान करने के लिए आएंगी।’