लखनऊ के समतामूलक चौराहे के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

कैसरबाग बस अड्डे से सुबह रोडवेज बस (यूपी सीजेड 2062) गोरखपुर के लिए रवाना हुई। बस जब समता मूलक चौराहे के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ड्राइवर वाली साइड की तरफ बस को जोरदार टक्कर मार दी।
बस में सवार 25 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया और सिविल अस्पताल में भती कराया, जहां बस चालक और एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में लालाराम निवासी शाहजहांपुर, सुग्रीव यादव निवासी गोपालगंज बिहार, सतेंद्र गौड़ निवासी कुशीनगर, राजपाल निवासी शाहजहांपुर, सुभाषचंद्र गुप्ता निवासी गाजीपुर, महेश निवासी गोरखपुर, गणेश और उसकी बेटी अन्नू (5) निवासी गोरखपुर, गोविंद निवासी सिद्धार्थनगर, सर्वेश कुमार निवासी शाहजहांपुर, लालकरन निवासी शाहजहांपुर, जुल्फकार अनसारी निवासी कुशीनगर, बालेश्वर निवासी मोतिहारी बिहार, शामा निवासी देवरिया समेत 25 यात्री घायल हुए हैं।
कैसरबाग बस डिपो के एआरएम अमर नाथ सहाय ने बताया बस सही दिशा में धीमी रफ्तार में जा रही थी तभी आचानक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस का डीजल टैंक फट गया। गनीमत ये रही कि बस आग की चपेट में नहीं आई, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal