सुप्रीम कोर्ट द्वारा 28 फरवरी को दिए गए एक आदेश की वजह से आपकी टेक होम सैलरी में कमी होने की उम्मीद है। इसका असर उन सभी लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा जिनकी बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये से कम है। 
ज्यादा कटेगा पीएफ
अब ऐसे लोगों का पीएफ हर महीने ज्यादा कटेगा, इससे आपको हर महीने जो सैलरी मिलती है उसमें कमी आ जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जो भत्ते कर्मचारियों को मिलते हैं, उनको भी पीएफ की गणना में शामिल किया जाएगा। इन भत्तों में विशेष भत्ता, आने-जाने का भत्ता शिक्षा, कैंटीन, स्वास्थ्य आदि शामिल हैं। इससे पहले केवल बेसिक सैलरी के आधार पर ही पीएफ की गणना होती थी।
इन पर नहीं होगा लागू
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था की है कि अगर यह भत्ते सभी कर्मचारियों को नहीं मिल रहे हैं और इन भत्तों इंसेंटिव के तौर पर दिया जाता है, तो पीएफ के लिए इनकी गणना नहीं की जाएगी।
ऐसे पड़ेगा असर
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal