#बड़ा झटकाः सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अब इतनी कम हो जाएगा आप सबकी सैलरी

#बड़ा झटकाः सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अब इतनी कम हो जाएगा आप सबकी सैलरी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 28 फरवरी को दिए गए एक आदेश की वजह से आपकी टेक होम सैलरी में कमी होने की उम्मीद है। इसका असर उन सभी लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा जिनकी बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये से कम है। #बड़ा झटकाः सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अब इतनी कम हो जाएगा आप सबकी सैलरी

ज्यादा कटेगा पीएफ
अब ऐसे लोगों का पीएफ हर महीने ज्यादा कटेगा, इससे आपको हर महीने जो सैलरी मिलती है उसमें कमी आ जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जो भत्ते कर्मचारियों को मिलते हैं, उनको भी पीएफ की गणना में शामिल किया जाएगा। इन भत्तों में विशेष भत्ता, आने-जाने का भत्ता शिक्षा, कैंटीन, स्वास्थ्य आदि शामिल हैं। इससे पहले केवल बेसिक सैलरी के आधार पर ही पीएफ की गणना होती थी। 

इन पर नहीं होगा लागू

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था की है कि अगर यह भत्ते सभी कर्मचारियों को नहीं मिल रहे हैं और इन भत्तों इंसेंटिव के तौर पर दिया जाता है, तो पीएफ के लिए इनकी गणना नहीं की जाएगी।
ऐसे पड़ेगा असर
मान लीजिए अगर आपकी मासिक सैलरी 20 हजार रुपये है तो पहले जो टेक होम सैलरी आपको मिलती थी उसमें कमी आ जाएगी। हालांकि इससे आपका पीएफ में जमा होने वाला पैसा बढ़ जाएगा। हालांकि इसमें एचआरए शामिल नहीं होता है। 
 

सीटीसी का ब्रेक डाउन बेसिक पे पर पीएफ नए नियम के हिसाब से पीएफ
बेसिक पे (सीटीसी का 40 फीसदी) 8,000 8,000
एचआरए 3,200 3,200
बच्चों की शिक्षा   200   200
कंवेंस भत्ता 1,600 1,600
स्वास्थ्य भत्ता 1,250 1,250
विशेष भत्ता 3,830 2,498
पीएफ (24 फीसदी) 1,920 3,252
कुल मासिक सीटीसी 20,000 20,000
टेक होम सैलरी (पीएफ काटकर) 18,080 16,748
पीएफ सैलरी में अंतर  1,352
भत्तों से बचता था टैक्स

कंपनियां अपने कर्मचारियों को जो भत्ते देती हैं, उनमें से कई ऐसे होते हैं जिनसे लोगों का काफी टैक्स बचता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com