डांसिंग गॉड माइकल जैक्सन की बेटी भी कम मशहूर नहीं हैं। माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी बोल्डनेस के चलते पेरिस अकसर विदेशी मीडिया पर छाई रहती हैं। पेरिस कभी न्यूड फोटोशूट तो कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पेरिस इन दिनों अपनी ऐसी ही तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पेरिस काफी बोल्ड हैं, जिसके चलते उन्हें मीडिया भी काफी पसंद करती है। हाल ही में पेरिस ने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को लेकर उनका कहना है कि कितनी भी कॉन्ट्रोवर्सी हो वे आगे भी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहेंगी। आगे देखें पेरिस की कुछ ऐसी ही बोल्ड तस्वीरें और जानें उनके बारे में कुछ और बातें- चर्चा में तस्वीरें इस बार वे अपने किसी खुलासे की वजह से नहीं, बल्कि अपनी एक तस्वीर की वजह से चर्चाओं में छाई हुई है।
टॉपलेस हुईं हाल ही में पेरिस ने एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वे टॉपलेस दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, इस तस्वीर में पेरिस सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं।
नैचुरल है न्यूडिटी इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक लम्बी पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने न्यूडिटी को नेचुरल बताया है। TRAILER: शाहरूख, अनुष्का की.. तू तू मैं मैं.. सुपरक्यूट.. सुपरहिट! रीयल क्या..रील लाइफ में भी ऐश्वर्या को किसी और का होते नहीं देख सकते थे सलमान..ये रहा सुबूत ! S*X सीन ने खराब कर दी इस ‘खान सुपरस्टार’ की हालत..एक्ट्रेस भी हुईं परेशान..खुद किया खुलासा Featured Posts पोस्ट करूंगी ऐसी तस्वीरें पेरिस ने अपनी तस्वीर के बारे में आगे लिखते हुए कहा है कि ‘मैं ऐसी तस्वीरें आगे भी पोस्ट करती रहूंगी, जिसे ऐसे तस्वीर से दिक्कत है,
हार्ट अटैक से अभिनेता शशि कपूर की मौत, गम में डूबा बॉलीवुड जानिये इसकी पूरी हकीकत…
वह मुझे अनफॉलो कर सकता है।’ करोड़ों दीवाने वर्तामान ने पेरिस के इन्स्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फोलोअर्स हैं। तब छोटी थीं पेरिस गौरतलब है कि जब पेरिस 11 साल की थीं तब उनके पिता और पॉपस्टार माइकल जैक्सन का निधन (25 जून, 2009) हुआ था। TRAILER: शाहरूख, अनुष्का की.. तू तू मैं मैं.. सुपरक्यूट.. सुपरहिट! रीयल क्या..रील लाइफ में भी ऐश्वर्या को किसी और का होते नहीं देख सकते थे सलमान..ये रहा सुबूत ! S*X सीन ने खराब कर दी इस ‘खान सुपरस्टार’ की हालत..एक्ट्रेस भी हुईं परेशान..खुद किया खुलासा Featured Posts ब्वॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट तस्वीरें पेरिस की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं। इस दौरान उन्होंने दोनों की इंटीमेट तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें पेरिस सोशल मीडिया पर जुड़े अपने फैंस के साथ बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हॉट हैं पेरिस पेरिस बेहद हॉट हैं ये बात उनकी तस्वीरों में साफ नजर आती है। बयानों की वजह से बंटोरती हैं सुर्खियां पेरिस अपनी बोल्ड तस्वीरें और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal