टीम इंडिया ने सुनील रमेश और अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लगातार दूसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। शनिवार को शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाक को 2 विकेट से मात दी। भारत की ओर से सुनील रमेश ने सर्वाधिक 93 और अजय कुमार रेड्डी ने 62 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 307 रन का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि टीम इंडिया ने 309 रन के इस लक्ष्य को 1.2 ओवर रहते ही हासिल कर लिया।
पाक की ओर से बदर मुनीर ने अर्धशतकीय पारी खेली तो रियासत खान 48 और कप्तान ने निसार अली ने 47 रन की अहम पारी खेली।
सेमीफानल में जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था, वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप मुकाबले में भी 7 विकेट से मात दी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal