ब्रिसब्रेंन टेस्ट : नटराजन को दूसरा टेस्ट विकेट मिला. नटराजन ने मार्नस लाबुशेन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया.

अच्छी लय में नजर आ रहे लाबुशेन 108 रन बनाकर आउट हुए। 203 गेंदों का सामना कर चुके मार्नस शॉर्ट बॉल पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपकने में कोई गलती नहीं की.
मार्नस लाबुशेन के शतक के चार गेंद के भीतर मैथ्यू वेड ने अपना विकेट फेंका। नटराजन को उनके टेस्ट करियर की पहली सफलता। 63.4 ओवर में 200 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका। शार्दुल ठाकर ने कैच लपका। 45 गेंद में आउट होकर वेड अर्धशतक से भी चूके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal