ब्रिटेन के अस्पतालों के अलावा 90 से ज्यादा देशों में साइबर अटैक, इलाज के लिए भटक रहे हैं लोग!

दुनिया में कभी जिसकी बादशाहत थी, आज उस देश के निवासी अस्थाई तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूझ रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड में साइबर अटैक की वजह से तमाम अस्पतालों की सेवाएं बाधित हो गई हैं और लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। साइबर अटैक के कारण कम्प्यूटर लॉक हो गए हैं।
ब्रिटेन के अस्पतालों के अलावा 90 से ज्यादा देशों में साइबर अटैक, इलाज के लिए भटक रहे हैं लोग!
अमेरिका की नैशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी जिस तकनीक का इस्तेमाल करती थी वह लीक हो गई। हैकर्स ने इसी तकनीक के माध्यम से इतने बड़े स्तर पर साइबर हमला किया है। साइबर अटैक का प्रभाव ब्रिटेन के साथ-साथ स्पेन, पुर्तगाल और रूस जैसे देशों में भी हुआ है। माना जा रहा है कि 90 से ज्यादा देश हैकर्स के इस सबसे बड़े हमले में फंस चुके हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर साइबर अटैक के चलते लोगों को बेहद जरुरी स्थिति में ही अस्पतालों का रुख करने के लिए कहा जा रहा है। दरअसल, डॉक्टर अभी सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही दे पा रहे हैं। इसकी वजह वो साइबर अटैक है, जिसकी वजह से उनके कंप्यूटर सिस्टम ठप पड़ गए हैं और लोगों की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।
 

Follow

ANI

 

@ANI_news

Hospital services across England hit by IT failure, believed to be caused by a large-scale cyber attack: UK media

  •  
  •  

    100100 Retweets

  •  

    7070 likes

एक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संगठन ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि संदिग्ध साइबर अटैक की वजह से नेशनल हेल्थ सर्विस सिस्टम को बंद किया जा चुका है,ताकि इस हैकिंग से निपटा सके सके।

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट पर खबर दी गई है कि अस्पताल के कंप्यूटर शुरू तो हो रहे हैं, पर एक प्रोसेस के बाद स्क्रीन पर मैसेज आने की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे। उनसे सिस्टम ऑन करने के नाम पर धन की मांग की जा रही है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com