ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को कोविड-19 के खिलाफ ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। सोमवार को ऑक्सफोर्ड के एक अस्पताल में 82 वर्षीय डायलिसिस रोगी ब्रायन पिंकर को इसकी पहली खुराक दी गई।
दरअसल, ब्रिटेन ने हाल ही में इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी, जिसके बाद सोमवार से इसे वहां टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस वैक्सीन का उत्पादन कर रही है।