इंग्लैंड के एक डाकघर की पूर्व प्रबंधक भारतवंशी सीमा मिश्रा ने सरकारी उद्यम के पूर्व बॉस की माफी ठुकरा दी। सीमा को गलती से जिस समय जेल भेजा गया था उस समय वह गर्भवती थीं। लंदन में पोस्ट ऑफिस होराइजन आइटी जांच की सुनवाई के दौरान पूर्व डाकघर प्रबंध निदेशक डेविड स्मिथ ने सीमा को सजा सुनाए जाने के बाद भेजे गए बधाई ईमेल के लिए माफी मांगी।
इंग्लैंड के एक डाकघर की पूर्व प्रबंधक भारतवंशी सीमा मिश्रा ने सरकारी उद्यम के पूर्व बॉस की माफी ठुकरा दी है। सीमा को गलती से जिस समय जेल भेजा गया था उस समय वह गर्भवती थीं। जेल में साढ़े चार महीने गुजारने के बाद उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। घोटाले की जांच चल रही है। अब 47 वर्ष की हो चुकीं सीमा को अप्रैल 2021 में दोष मुक्त कर दिया गया।
डाकघर शाखा में वह उप-डाकपाल थीं पीड़िता
अपीलीय अदालत ने फैसला दिया कि 12 वर्ष पहले गलती से जेल भेज दिया गया था। कोर्ट ने कहा कि उन्हें डाकघर की अपनी शाखा से 75000 पाउंड की चोरी करने का दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया। डाकघर शाखा में वह उप-डाकपाल थीं।
इस कारण ठुकराया माफीनामा
लंदन में पोस्ट आफिस होराइजन आइटी जांच की गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान पूर्व डाकघर प्रबंध निदेशक डेविड स्मिथ ने सीमा को सजा सुनाए जाने के बाद भेजे गए बधाई ईमेल के लिए माफी मांगी। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में सीमा ने माफीनामा ठुकरा दिया। इसका कारण यह है कि उनकी सजा के कई वर्ष बाद माफी मांगी गई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
