इस वक़्त दुनिया पर वर्ल्ड कप 2018 का बुखार चढ़ा हुआ है और प्रबल दावेदारों में शुमार और पांच बार चैम्पियन ब्राजील इस महाकुम्भ की शुरुआत में अपने नाम के अनुरूप परिणाम हासिल नहीं कर सकी .नेमार की जादूगरी को भी ब्राजील स्विट्जरलैंड के लखिलाफ मिस कर गई और ब्राजील को स्विटजरलैंड के खिआफ़ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करके संतोष करना पड़ा.
विश्व कप में 1978 के बाद ये पहली बार ब्राजील की टीम शुरूआती मुकाबला नहीं जीत पाई है. हालांकि पहला हाफ ब्राजील के नाम रहा मगर वो इसे भुना न सकी . अच्छे चांस को गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाने के कारण ब्राजील हो हताशा हुई. स्विट्जरलैंड की टीम और खासकर गोलकीपर योन सोमेर ने जबर्दस्त खेल का मुजाहरा किया और ब्राज़ील के मसूबो पर पानी फेरते हुए अंक बाटे.
ब्राजील ने पहले हाफ में फिलीपे काउटिन्हो के गोल जो 17वें मिनट में किया गया था के जरिये आगे हुआ.मगर पहले हाफ में 0-1 से पिछड़ने के बाद स्विट्जरलैंड ने 50वें मिनट में खेल बराबर किया. जो अंत तक निर्णायक रहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal