ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि रोहित शर्मा के अंदर टेस्ट मैचों में नाबाद 400 रनों के वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है.
वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में चल रहे दूसरे टेस्ट में नाबाद 335 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला तिहरा शतक जड़ा.
वॉर्नर जब लारा के रिकॉर्ड से सिर्फ 65 रन दूर थे, तब कप्तान टिम पेन ने तीन विकेट पर 589 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया.
वॉर्नर इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाए, लेकिन उनका मानना है कि 400 रन के आंकड़े को पार करना संभव है और उन्होंने कहा कि रोहित निकट भविष्य में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.