बॉलीवुड में ‘ड्रग्स कानूनी मुद्दा है और मुझे यकीन है कि हमारी अथॉरिटी और कोर्ट इस पर कड़ा एक्शन लेगे: अभिनेता अक्षय कुमार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सामने आए ड्रग एंगल ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से एनसीबी ने पूछताछ भी की है। वहीं रिया चक्रवर्ती समेत कई लोग हिरासत में हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर काफी बहस भी हुई जो सोशल मीडिया से होते हुए संसद तक पहुंची।

अब इस मामले में अक्षय कुमार का बयान सामने आया है। अक्षय ने एक वीडियो साझा कर इस मामले में अपनी राय रखी है। बता दें इससे पहले अक्षय का इस मामले पर किसी तरह का बयान नहीं आया था। साझा किए गए वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘आज भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मन में काफी बातें आ रही थीं आपसे बात करने के लिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किस्से कहूं, कितना कहूं। देखिए, भले ही हम स्टार्स कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को आपने अपने प्यार से बनाया है।’

अक्षय आगे कहते हैं, ‘हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर और वैल्यू को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जो भी आप सब महसूस करते हैं हमने फिल्मों के जरिए उसे दिखाने की कोशिश की फिर चाहे वो बेरोजगारी हो, गरीब हो या भ्रष्टाचार हो, हमने इन सभी मुद्दों को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आपकी भावनाओं में गुस्सा है तो वह हमारे सिर आंखों पर।’

अक्षय कहते हैं, ‘सुशांत के निधन के बाद से ऐसे बहुत मुद्दे सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी उतना ही दुख दिया है, जितना आप सभी को। इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है। हमारे इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने पर मजबूर किया है जिनपर ध्यान जाना बहुत जरूरी है जैसे ड्रग्स के बारे में आज कल बात हो रही है।

मैं आज दिल पर हाथ रखककर झूठ कैसे बोल दूं कि ऐसा नहीं होता। जरूर होता है जैसे हर प्रोफेशन में होता होगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें हर इंसान शामिल होता हो। ऐसा नहीं हो सकता।’

अक्षय कहते हैं, ‘ड्रग्स कानूनी मुद्दा है और मुझे यकीन है कि हमारी अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी एक्शन लेगा, वो बिल्कुल सही होगा। मैं यह भी जानता हूं कि इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह सहयोग देगा। लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसा तो मत करो न कि पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया की नजरों के साथ देखो। यह गलत है।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com