बॉलीवुड में कदम रखते ही सपना चौधरी को विवादों ने घेर लिया। दरअसल वे एक ऐसे कानूनी पचड़े में फंस गई हैं, जो उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।एएनआई के मुताबिक, दो मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ को लेकर विवाद हुआ है। हरियाणा में सोनीपत जिले में गोहाना के गांव धुराना निवासी हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को सात करोड़ का लीगल नोटिस जारी किया है।
नोटिस एडवोकेट मोमीन मलिक के जरिए भेजा गया है। वहीं नोटिस में फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, सिंगर सुनिधि चौहान, डांसर सपना चौधरी समेत 16 लोगों के नाम शामिल है। मामला ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने के कॉपीराइट का है।
सिंगर विकास कुमार ने दावा किया है कि ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाना उनका है। उन्होंने साल 2006 में इस गीत को गाया था और इसके कॉपीराइट भी उनके पास हैं, लेकिन गाने को मूवी में शामिल करते वक्त उनसे बातचीत नहीं की गई। यह बिल्कुल गलत है।
बता दें कि मूवी में फिल्माए गए गाने ‘हट जा ताऊ’ रिलीज होते ही वायरल हो गया। यूट्यूब पर भी यह काफी धमाल चला रहा है। इस गाने में सपना चौधरी नजर आई हैं, वहीं बिग बॉस के बाहर होने के बाद यह उनका पहना बॉलीवुड सॉन्ग है।