बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगी दोहरी जिम्मेदारी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम अब नए सिरे से सीरीज की शुरुआत करने के लिए तैयार है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अब टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शनिवार से शुरू होने वाले लिए दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने चार बड़े बदलाव के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा भी कर दी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने पहले मैच वाली टीम उतारने के ही संकेत दिए हैं।

 

एडीलेड में 36 रन पर सिमटने और फिर आठ विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतरेगी लेकिन कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उसके लिए यह चुनौती काफी कठिन रहेगी। पिछले कुछ वर्ष में भारतीय टीम को एडीलेड जैसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा है। 

उधर पहले मैच की शर्मनाक हार और अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली और शमी का बाकी मैचों में टीम में नहीं होना, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी आन पड़ी है। अच्छी बात हालांकि यह है कि भविष्य के स्टार शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं। इसी तरह चोटिल मोहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिए मोहम्मद सिराज जैसा युवा गेंदबाज हैं.

पहले मैच की हार से ज्यादा जिस तरीके से हार मिली, भारतीय टीम को बरसों तक वह कचोटती रहेगी। अगले कुछ दिन भारतीय खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी जिनका सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत टिम पेन की टीम से है जो अपने परिवार के बिना क्रिसमस मना रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इस टेस्ट में कोई कोताही नहीं बरतेगी हालांकि अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगी। पेन ने कहा, ‘हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह काफी प्रतिभाशाली टीम है। वह एमसीजी पर जरूर वापसी करेगी।’

कोहली की कमी की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन रहाणे को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी और वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आ सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा संयम के साथ खेल सकते हैं लेकिन कोच रवि शास्त्री को उन्हें बताना होगा कि रनगति तेज रखना भी उतना ही जरूरी है ताकि बाकी बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो।

शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव पर गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। वहीं भारतीय बल्लेबाजों को पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का सामना करते समय मानसिक रूप से भी मजबूत होना होगा। 
दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com